Petrol Diesel Price Change Today: आज हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बदलाव, जानें अपने शहर के नए रेट…

अक्टूबर 2025 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेल कंपनियों की तरफ से बदलाव किया गया है, आपको बताते चलें कि आज के दिन कई राज्यों में जैसे मध्यप्रदेश, राजस्थान और मेघालय में तेल की कीमतों में हल्की वृद्धि, तो वहीँ गुजरात के साथ जम्मू- कश्मीर और ओडिशा में गिरावट दर्ज की गयी। जानें क्या रहीं आपके शहर में तेल की नई कीमतें-

सबसे महंगा रहा यहां तेल

तेल की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी राजस्थान के जयपुर में सबसे ज्यादा रही, जहां पेट्रोल की कीमत में 0.49 पैसे और डीजल में .44 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। उत्तर भारत के शहरों के मुकाबले दक्षिण के चुनिंदा शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में 109.50 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है तो वहीं देश के सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान निकोबार में 84.46 रूपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है। डीजल में सबसे महंगा रेट केरल में दर्ज हुआ, जो 96.48 रुपए प्रति लीटर रही, तो सबसे सस्ता डीजल भी अंडमान निकोबार में ही मिल रहा है। 

आखिर पेट्रोल डीजल की कीमतें एक समान क्यों नहीं होती? 

जब हम किसी पेट्रोल पंप पर बाइक या गाड़ी में पेट्रोल 96.45 रूपये प्रति लीटर की दर से डलवाते हैं, तो वहीँ कुछ किलोमीटर की दुरी पर दुसरे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.78 रूपये देखने को मिलता है, आखिर ऐसा क्यों? तो आइये जानते हैं एक पेट्रोल पंप से कुछ किलोमीटर दूर दुसरे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत में अंतर की वजह स्थानीय टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन की लागत होती है।

तेल की कीमतें कैसे तय की जाती हैं?

पेट्रोल डीजल जैसे ईंधन की कीमतों की निर्धारण का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की दर होती है, जिससे इन ईंधनों की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव देखने को मिलता है। जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि होती है तो इसका असर वैश्विक रूप में देखने को मिलता है। इसके अलावा भारत जैसे देश जहाँ पेट्रोल और डीजल की खपत बहुत ज्यादा है, लेकिन उत्पादन हमारे यहाँ उतना नहीं है, जितना खर्च है। ऐसे में हमें तेल के लिए अरब देश, अमेरिका और रूस जैसे देशों से कच्चा तेल आयात करना पड़ता है, जिसकी खरीदार डॉलर में होती है। जो एक प्रमुख कारण है।

Leave a Comment