7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों की महंगाई भत्ते पर आया सरकारी फरमान, होगा इतना इजाफा…

केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन वृद्धि हेतु मंहगाई भत्ते पर नया अपडेट आया है। आपको बता दें कि इस बार के बढ़ने वाले महंगाई भत्ते में जबरदस्त इजाफा AICPI के आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा। जो अभी तक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के इतिहास में सबसे ज्यादा वृद्धि मानी जा रही है। तो आइए जानते हैं महंगाई भत्ते में आखिर कितना होगा इजाफा 

अब होगा महंगाई भत्ता अपने चरम पर 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मौजूदा समय में 53% है। DA को पिछले वर्ष जनवरी 2024 में 4% बढ़ाया गया था, उसी के आधार पर आकलन किया जाए तो जनवरी 2025 के लिए 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है। चार प्रतिशत की वृद्धि होने के पश्चात DA अपने चरम 57 फ़ीसदी पर होगा। 

कब से मान्य होगा नया महंगाई भत्ता और राहत 

AICPI अपने आंकड़े हर महीने की 30- 31 तारीख को जारी करता है, लेकिन अभी तक नवंबर और दिसंबर के आंकड़े जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 31 जनवरी 2025 को सभी आंकड़े AICPI के पास पहुंच जाएंगे। जिसके बाद नई महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की घोषणा की जा सकेगी। इसके अलावा नए DA और DR की वृद्धि जनवरी 2025 से लागू मान्य होगी।

DA और DR की राशि कब मिलेगी।

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत संभवत मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा। इस राशि को कर्मचारियों के बैंक खाते में एरियर के रूप में भेजी जाएगी। बता दे कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी उनके जीवन में काफी बड़ी राहत लेकर आती है। यह अलग बात है कि महंगाई भत्ता या महंगाई राहत बढ़ाने से सरकार के ऊपर वित्तीय अधिभार पड़ता है, लेकिन कर्मचारियों के जीवन में खुशी जरूर मिलती है।

Leave a Comment